इंदौर/ब्यूरो: टीआई हाकम सिंह सुसाइड मामले की गुत्थी दिन ब दिन उलझती जा रही है, इसीके चलते इस पुरे मामले में अब 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है इस गोलीकांड में एसआईटी ने जांच के बाद एएसआई रंजना खांडे, कमल खांडे,टीआई हाकम सिंह की तीसरी पत्नी रेशमा खान और कपड़ा व्यापारी गोविंद जायसवाल पर मामला दर्ज किया है।
जाँच के दौरान रुपय के लेनदेन की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, एक ओर यह भी कहा जा रहा है की कपड़ा व्यापारी ने टीआई से रुपये उधार लिए थे,जिसे वह वापस करने में आनाकानी कर रहा था। वहीं एक और तीसरी पत्नी रेशमा भी लगातार पैसों के लिए टीआई पर प्रेशर बना रही थी इस पुरे मामले में जाँच के बाद रंजना खांडे और उसका भाई कमल खांडे जो की कार के लिए टीआई पर प्रेशर बना रहा था, इन सभी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें की कुछ दिन पहले रंजना खांडे के भाई कमल खांडे ने सुसाइड कर लिया था।
एक ओर टीआई हाकम सिंह के परिजनों ने बताया की रंजना टीआई को ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके चलते टीआई ने यह कदम उठाया और सुसाइड कर लिया।
आठ कमरों में 105 टेबलों पर होगी इंदौर की मतगणना
इंदौर: पति के पास मतदान पर्ची लेने पहुंची पत्नी, मिला तीन तलाक़, जानें पूरा मामला
'हिंदू डरपोक 'कुत्ता है, 12000 साल के लिए नर्क में सड़ेगा', जानिए ऐसा क्यों बोले कालीचरण महाराज