अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता कंपनी यूएम मोटर्स अपनी नई बाइक एक्सट्रीट 250X को लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है. कंपनी ने हाल ही में अपनी एक्सट्रीट 250X बाइक पेश की थी . बता दें कि कंपनी ने इसे केटीएम 200 ड्यूक जैसा ही डिजाइन दिया है. हालांकि इसे पूरी तरह केटीएम ड्यूक नहीं कहा जा सकता. यूएम एक्सट्रीम 250X में कई डिजाइन एलीमेंट्स इसके पुराने मॉडल जैसे ही पेश किए है. इसके डिजाइन को कुछ नए बिट्स के साथ पेश किया गया है.
इसके हेडलैंप यूनिट, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और अलग तरह से डिजाइन किया गया एलॉय व्हील्स शामिल किया गया हैं. कंपनी ने इसमें ब्रेकिंग पावर के तौर पर फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस बाइक में ABS फीचर भी दिया जाएगा. बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
यूएम एक्सट्रीट 250X में 223CC, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 19.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 200 ड्यूक में 199.5cc सिगंल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर दी गई है, जो 24.5 bhp की पावर और 19.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इन दोनों इंजनों को क्रमशः 5-स्पीड गियरबॉक्स और 6-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स के साथ लांच किया गया है.
सेडान सेगमेंट में भूचाल लाने आ रही ये शानदार कार
IPL 2018 : अब यह खिलाड़ी चलेगा गंभीर की राह, फ्री में खेलेगा IPL
Ducati 959 Panigale एक बेमिसाल स्पोर्ट्स बाइक