चंडीगढ़: हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल की खबर सामने आ रही है. दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बाजी भी की. इतना ही नहीं कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी को भी अनजान दे दिया है. मेवात में भगवा यात्रा के बीच बवाल हुआ और हंगामा इतना बढ़ा कि पत्थर के साथ साथ गोली भी दागी गई, इस पथराव में कई लोग जख्मी हो गए. नूंह हिंसा में दो होमगार्डस और एक नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई. 10 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हिंसा अब गुरुग्राम तक फैल गई है. सोहना में भी आगजनी भी हुई.
हरियाणा में नूंह के मेवात में ये बवाल देखने के लिए मिला है. अब कहा जा रहा है कि यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा यात्रा निकाल रहे थे. जैसे ही यात्रा नूंह झंडा पार्क पहुंची तो पथराव होने लगा. यहां गाड़ियों पर ना सिर्फ पथराव किया गया, बल्कि गाड़ियों में आग तक लगा दी गई. इल्जाम लगाया जा रहा है कि ये पथराव और गोलीकांड मुस्लिम पक्ष के लोगों ने किया है. पथराव के उपरांत हिंदू पक्ष के लोग भी भड़क उठे.
ये क्षेत्र देश की राजधानी से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है. मेवात जैसे क्षेत्र में धार्मिक यात्रा पर पथराव से तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया. मंदिर को घेरकर हमले का दावा किया गया. मंदिर में दावा रहा कि सैकड़ों लोग फंस गए, जिन्हें बाद में रेस्क्यू भी किया गया.
चाहे मरना पड़े, हम नहीं जाएंगे यहां से: हिंदू पक्ष ने इस पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने प्रशासन को 6 माह पहले ही यात्रा के बारे में बता दिया था, यात्रा के साथ हरियाणा पुलिस के कुछ जवान भी मौजूद थे, मगर जैसे ही हंगामा बरपा आरोप है कि पुलिस वाले भाग गए. वीएचपी के एक कार्यकर्ता का इस बारें में बोलना हैकि चाहे मरना, लेकिन हम यहां से नहीं जाएंगे.
पुलिस नहीं दिखी, पुलिस भाग गई: अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है कि एक पक्ष कई दिनों से इस भगवा यात्रा का विरोध कर रहा था और आखिरकार यात्रा में बवाल हो ही गया, जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, मेवात में हालात संवेदनशील हैं.
बता दें कि नूंह के कार्यवाहक एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा, आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. नूंह में स्थिति अब तो नियंत्रण में है. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाने लगी है. कुछ (पुलिस) बल के सदस्यों को भी चोटें भी लग गई है. शोभायात्रा के बीच झड़प हुई. घटना के पीछे की वजह का पता किए जा रहे हैं. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंटरनेट सेवाएं निलंबित भी किए जा रहे है.
नूंह में कर्फ्यू के आदेश: इतना ही नहीं नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का बोलना है कि पुलिस मामले की कार्रवाई की जा रही है. इंटरनेट सेवाएं 3 दिन के लिए सस्पेंड की गई हैं. जिले में धारा 144 लागू की जा चुकी है. कर्फ्यू के आदेश भी दिए जा रहे है. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. सभी फंसे हुए लोगों की जान को बचा लिया गया है. एक के हताहत होने की सूचना है. स्थिति अब सामान्य है. जिले में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर ने इस बारें में बोला है कि, सोहना में स्थिति तनावपूर्ण है. माहौल में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. हम नजर रख रहे हैं.
महाराष्ट्र में हुआ बड़ा हादसा, पुल निर्माण के दौरान गिरा क्रेन और स्लैब, 14 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट