हांगकांग की कंपनी टोरेंटो ने वाटर रेसिस्टेंट ब्लूटूथ इयरफोन को भारत में लांच किया गया. TBE-804 Blare इयरफोन को खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर 2,499 रूपये में ख़रीदा जा सकता है. इस इयरफोन को यूजर मोबाइल, टेबलेट, स्पीकर और लैपटॉप के साथ इस्तेमाल कर सकते है. यदि किसी डिवाइस से पेअर करते है. तो इसके रंज 33 फिट तक सिग्नल मिलता है. इस ईरफ़ोन के स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दे तो 160 एमएच की बटेरी मौजूद है .
जो 8 से 10 घंटे म्यूजिक और बात काम करने तक का बैकअप देती है. इसे ढाई घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस ब्लूटूथ वाले इयरफोन की फ्रिक्यूएंसी रेंज 2.402 गीगाहर्ट्ज- 2.480 गीगाहर्ट्ज है. यूजर के लिए बेहतर कम्फर्ट के लिए सिलिकॉन एअर टिप्स दिए है. इसके अलावा हालही में बिनाटोन ने मोटो इयरबड्स 2 इन - इयरफोन को लांच किया. इस डिवाइस की कीमत 799 रूपये है. इसके अलावा इयरफोन वाटर रेसिस्टेंट और स्प्लैश प्रूफ है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
इन शानदार फीचर्स से लैस है Instax Mini 9 कैमरा, जानिए !
क्या आप जानते है Top 5 Powerful Smartphones !
सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट, जानिए !
क्या अपने अभी तक नहीं देखा iPhones पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट !