भोपाल। प्रदेश में नए साल के साथ आई कड़ाके की ठंड। मध्यप्रदेश में पिछले 4 दिनों से चल रही शीतलहर, ग्वालियर शहर रहा सबसे ज़्यादा ठंडा, भोपाल शहर में भी 22 साल का रिकॉर्ड टुटा, ग्वालियर के बाद दूसरे नंबर पर गुना रहा सबसे ज़्यादा ठंडा । प्रदेश के 45 जिलों में तापमान 10 डिग्री से कम ही रहा है जिसमे, जबलपुर 9.9, रीवा और बैतूल 9.5, पंचमढ़ी और उज्जैन 8, भोपाल और रायसेन 7.4, इंदौर 7.3, धार 7.7, सागर 7, रतलाम 6.5, राजगढ़ 6, गुना 5.7, ग्वालियर 4.5 रहा।
मध्यप्रदेश के कई स्कूलो में नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। नवी से बारवी तक के बच्चों की परीक्षाओ का समय बदल दिया गया है, प्रदेश के शहर इंदौर में भी कलेक्टर ने आदेश जारी करवाया है कि 9 बजे से पहले स्कूल न लगाए जाए।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक प्रदेश में पारा 25 डिग्री से कम ही रहेगा, मध्यप्रदेश के कुछ जिलों,खंडवा, बैतूल, जबलपुर के आस पास के इलाको में बारिश हो सकती है इंदौर और भोपाल में भी इसका असर नज़र आ सकता है। ग्वालियर दिल्ली की तरह रात में अधिक ठंडा रहेगा।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचने के लिए करें ये काम, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह
'मैंने देखी है P@RN सीडी...', कमलनाथ का आया चौंकाने वाला बयान