ऑकलैंड: न्यूज़ीलैंड के अनुभवी बैट्समैन रॉस टेलर ने वेलिंगटन के मैदान में उतरते ही एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मुकाबले खेलने वाले वे विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुक़ाम शुक्रवार को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के विरुद्ध खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में हासिल किया।
पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। टेलर ने हाल ही में भारत के ख़िलाफ़ खेली गई पांच मैचों की श्रृंखला में अपना 100वां टी 20 मुकाबला खेला था। वह कीवी टीम के लिए 231 वनडे खेल चुके हैं। वह टेस्ट और वनडे में न्यूज़ीलैंड टीम लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। टेस्ट में उनके नाम 7,174 और एक दिवसीय में 8,570 रन दर्ज हैं।
अपने देश के लिए खेले 100 टी-20 मैचों में रॉस टेलर ने 1,909 रन बनाए हैं और वह इस मामले में पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम और मार्टिन गप्टिल से पीछे हैं। टेलर ने कहा है कि, "मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के योग्य हूं। मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं। मैं इससे प्रसन्न हूं।"
Ind Vs NZ: कल सुबह 4 बजे से शुरू होगा भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट मैच, यह हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
अंडर-17: भारतीय टीम ने 1-0 से रोमानिया को हराया, 12वें मिनट में इस खिलाड़ी ने दागा गोल
ISL 6: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से आज घर में भिड़ेगी हैदराबाद