सिडनी: पूरी दुनिया पर महामारी बनकर टूट रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए प्लेयर्स ने नया तरीका ढूंढ़ लिया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले में यह तरीका देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शुक्रवार को खेला गया था। वैसे इस मैच में कोरोना वायरस पूरा प्रभाव नज़र आया और स्टेडियम में एक भी दर्शक को एंट्री नहीं दी गई । रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी बगैर दर्शकों वाले स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने इस मैच में विकेट लेने के बाद हाथ नहीं मिलाया। वे इसकी जगह फीस्ट और एल्बो बंप करते नज़र आए। ऐसा नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जश्न का यह तरीका बड़ी खुशी में ईजाद किया है। दरअसल, यह एक मजबूरी है, जो कोरोना वायरस ने खड़ी की है। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों में यह भी कहा गया है कि एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज करें। इसी वजह से न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों ने एकदूसरे से हाथ मिलाने की जगह फीस्ट बंप किया।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कई टूर्नामेंट स्थगित हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अगले दो मैच खाली स्टेडियम में खेलेगी. यूरोप में फुटबॉल लीग में अधिकतर मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं. IPL के बारे में भी लगभग स्पष्ट हो गया है कि यह टूर्नामेंट बिना दर्शकों के होगा. आईपीएल के बारे में शनिवार को बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
Elbows and fist bumps as New Zealand get the wicket of Marsh.
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2020
Live #AUSvNZ scores: https://t.co/2a6XMXTJcF pic.twitter.com/OrhzuqS9mu
बाजार में मचे घमासान के बीच SEBI ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी भी स्थिति के लिए तैयार
बुरे फंसे ओवैसी, दंगा भड़काने के आरोप में हालत हुई खराब
लोकसभा में अमित शाह का ऐलान, कहा- NPR में नहीं माँगा जाएगा कोई भी दस्तावेज