वेलिंगटन: विश्व खेल जगत से एक दुखद खबर आ रही है जिसके अनुसार कैंसर से पीड़ित पूर्व विश्व रिकार्ड धारक और ओलंपिक पदक विजेता डिक क्वेक्स का लंबे समय तक बीमारी के खिलाफ लड़ने के बाद आज न्यूजीलैंड में निधन हो गया है.
खेल जगत को यह सुचना एथलेटिक्स न्यूजीलैंड ने दी. क्वेक्स 70 बरस के थे. क्वेक्स ने 1976 मांट्रियल खेलों में 5000 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 1970 राष्ट्रमंडल खेलों में 1500 मीटर स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया. क्वेक्स ने मई 1977 में 13 मिनट 12 .9 सेकेंड के समय के साथ 5000 मीटर में नया विश्व रिकार्ड बनाया.
उनके निधन के बाद खेल जगत में शोक लहर व्याप्त हो गई है, वही उनके जानने वाले और करीबियों में इस समाचार के बाद दुःख पसर गया है. समाचार के बाद उनके घर पर खेल जगत की कई हस्तियां, उनके प्रशंसक और रिश्तेदारो का जमावड़ा लगाना शुरू गया.
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के ग्रुप और टीमें
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़े अमेजिंग फैक्ट्स
मिलिए फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के 20 संस्करणों के चैंपियनों से
क्रिकेट के साथ आधा दर्जन अन्य खेलों के चैम्पियन भी है एबी डिविलियर्स
कीमत के मामले में बार्सीलोना-रियाल मैड्रिड से कही आगे है दुनिया का सबसे महंगा फुटबॉल क्लब