बीते शुक्रवार (22 सितम्बर) को रिलीज़ हुई फिल्म 'न्यूटन' सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है. जहां रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म को ऑस्कर का न्यौता आ गया था, वही केंद्र सरकार की ओर से फिल्म को 1 करोड़ रूपए की इनामी राशि भी प्राप्त हुई थी. जहां फिल्म 'न्यूटन' की काफी तारीफे हो रही है, वही फिल्म विवादों के घेरे में भी आ गयी है. दरअसल फिल्म पर आरोप लगा है कि यह एक ईरानी फिल्म ‘सीक्रेट बैलट’ की कॉपी है. इस मुद्दे पर फिल्म के डायरेक्टर 'अमित वी. मासुरकर' ने अपनी बात भी सामने रखी थी और इतना ही नहीं डायरेक्टर 'अनुराग कश्यप' ने तो फिल्म का जमकर सपोर्ट किया था.
अनुराग ने 'सीक्रेट बैलट’ के मेकर्स 'मार्क मुलर' को कांटेक्ट किया. साथ ही उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को फेसबुक पर पोस्ट भी किया जिसमे मार्क ने यह स्पष्ट रूप से लिखा था कि "न्यूटन एक कॉपी फिल्म नहीं है और न ही प्लेग्रिज्म का शिकार है. यह आरोप बिल्कुल पूरी तरह से निराधार है." आपको बता दे कि अनुराग ने मार्क से 'न्यूटन' देखने की गुजारिश की थी. फिल्म देखने के बाद मार्क ने यह साफ़ लिखा था कि "यह फिल्म कॉपी नहीं, बल्कि एक डीसेंट फिल्म है." उन्होंने यह भी मेंशन किया है कि "दोनों का कॉन्सेप्ट भले ही एक सा हो, कहानी नहीं. इसमें कहीं से भी प्लेग्रिज्म की बात ही नहीं है." इस वजह से अनुराग ने मीडिया के सामने यह बात रखी ताकि यह विवाद खत्म हो सके कि यह फिल्म कॉपी नहीं है. फिल्म न्यूटन में राजकुमार राव की अहम भूमिका है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
यश चोपड़ा बर्थडे : बॉलीवुड में कामयाबी का दूसरा नाम 'यश'
'न्यूटन' की ऑस्कर में एंट्री से प्रियंका और उनकी माँ हुई दुखी...
'न्यूटन' की सफलता पर 'बाहुबली' के डायरेक्टर का शॉकिंग बयान