‘बम बलास्ट करना है, इंडिया में तबाही मचानी है', मुंबई पुलिस को फिर आया धमकी भरा कॉल

‘बम बलास्ट करना है, इंडिया में तबाही मचानी है', मुंबई पुलिस को फिर आया धमकी भरा कॉल
Share:

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के 3 स्थानों को बम से उड़ाने से धमकी मिली है। मिली खबर के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें अंधेरी के इनफिनिटी मॉल, जुहू के पीवीआर एवं सांताक्रुज स्थित सहारा के फाइव स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

वही यह धमकी भरा कॉल आते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया तथा इन तीनों स्थानों तथा आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हालांकि अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं प्राप्त हुआ है। पुलिस के अनुसार, उन्हें रात 10:30 बजे हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उन्हें तीन स्थानों पर बम धमाके की चेतावनी दी। पुलिस फिलहाल फोन कॉल करने वाले की पहचान करने में जुटी है, जिससे कि मामले की सही तहकीकात हो सके।

दरअसल, हाल के दिनों में मुंबई पुलिस को ऐसे कई धमकी भरे कॉल प्राप्त होते रहे हैं, जो कि तहकीकात में पूरी तरह झूठी निकली। यहां लगभग महीने भर पहले भी सांताक्रूज में रहने वाले एक शख्स को ऐसे ही धमकी भरे कॉल आए थे, जिसमें बम धमाकों की धमकी दी गई थी। उस व्यक्ति ने सांताक्रूज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था उस फोन करने वाले व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल करके कहा था, ‘बम बलास्ट करना है, इंडिया में तबाही मचानी है।’ पुलिस ने उस सिलसिले में केस दर्ज करके जाँच में जुट गई थी। हालांकि यह धमकी बिल्कुल झूठी निकली।

दुनिया पर मंडराई कोरोना जैसी अगली महामारी, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

'हमें स्कूल ठीक करना आता है, हमारा इस्तेमाल करो..,', पीएम मोदी को केजरीवाल का ऑफर

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव हारने के बाद शशि थरूर ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -