May 07 2016 07:56 AM
बुलंदशहर: एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने 7 अप्रैल को खुर्जा पॉटरी उद्योग की 51 फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए है, दिल्ली के जयहिंद एनजीओ द्वारा वर्ष 2015 में पॉटरी उद्योग पर प्रदूषण फैलाने के आरोपों के चलते एनजीटी में याचिका दायर की गयी थी.
जाँच के लिए एनजीटी द्वारा एक कमिटी का गठन किया गया था, जाँच में कमिटी ने 51 फैक्ट्री को मानक से ज्यादा प्रदुषण करने का ज़िम्मेदार पाया गया, जिसके बाद एनजीटी ने 51 फैक्ट्री संचालकों को फैक्ट्री बंद करने के निर्देश जारी कर दिए थे.
इन फैक्टरियों में डीजल से चलने वाले बर्नरों से मिटटी के बर्तनों को पकाया जाता है, जिस वजह से असाधारण प्रदुषण हो रहा था, अब भी 108 फैक्ट्री पर एनजीटी की जाँच की तलवार लटक रही है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED