भोपाल: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दो और बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आरोपितों की शिनाख्त हमीदुल्ला उर्फ समीद अली मियाँ और मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह के रूप में की गई है। ये दोनों ही आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए थे।
NIA Arrests 02 accused persons in JMB Bhopal Case (RC-11/2022/NIA-DLI) pic.twitter.com/agxcfHq6KF
— NIA India (@NIA_India) August 8, 2022
इनके तार उन 7 आतंकियों से जुड़े हुए पाए गए हैं, जिन्हें मार्च 2022 में भोपाल सहित राज्य के अन्य शहरों से अरेस्ट किया गया था। अब तक इस मामले में कुल 9 संदिग्धों को अरेस्ट किया जा चुका है। एजेंसी ने बताया कि उनके साथ भोपाल के ऐशबाग से तीन अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी भी गिरफ्तार किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हमीदुल्ला और मोहम्मद सहादत हुसैन पर भारत में जिहादी गतिविधियों को अंजाम देने का इल्जाम है। दोनों गिरफ्तार किए गए आरोपित मूल रूप से बंग्लादेश के निवासी हैं। इन पर आतंकी संगठन JMB के विचारों को फैलाने की साजिश रचने का इल्जाम है। NIA ने बताया कि दोनों आरोपित बेहद कट्टरपंथी और घृणित और जिहादी सामग्री ऑनलाइन पोस्ट कर रहे थे।
दोनों ही आरोपित सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक जहर फैला रहे थे और युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे। इसके लिए ये एनक्रिप्टेड ऐप का उपयोग करते थे। अलग-अलग ऐप के जरिए बांग्लादेश में संपर्क करते थे। फिलहाल मामले में जांच लगातार जारी है। यह मामला शुरू में 14 मार्च को MP के भोपाल में FIR क्रमांक 13/2022 के तौर पर दर्ज किया गया था और 5 अप्रैल को NIA द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था। इस मामले में सात लोगों को अरेस्ट किया गया था।
बता दें कि 13 मार्च को STF ने भोपाल के ऐशबाग इलाके से आतंकी संगठन JMB के 4 सदस्यों को अरेस्ट किया था। इनकी पहचान फजहर अली उर्फ महमूद, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद, जहरुद्दीन उर्फ इब्राहिम और फजर जैनुल अबादीन उर्फ अकरम के रूप में हुई थी। इनकी पूछताछ के बाद तीन अन्य संदिग्धों को अरेस्ट किया। जो इनकी सहायता करते थे। बता दें कि केंद्र सरकार ने मई 2019 में आतंकी संगठन JMB पर बैन लगा दिया था।
गाँव में नहीं है एक भी मुस्लिम, हिन्दुओं ने धूमधाम से मनाया मुहर्रम.., पेश की एकता की मिसाल
क्या मुस्लिम संस्थानों में 'पसमांदा' मुसलमानों को मिलेगा आरक्षण ? मांग उठते ही भड़के कट्टरपंथी
जम्मू कश्मीर: सेशन कोर्ट में तैनात पुलिस कर्मी ने की ख़ुदकुशी, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली