पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को कानपुर रेल एक्सीडेंट को लेकर बड़ी सफलता मिल गई है। दुर्घटना से जुड़े 8 संदिग्धों को पकड़ लिया गया है। जिन लोगों को एनआईए ने पकड़ लिया है उनमें प्रतिष्ठान संचालक शामिल हैं। इन लोगों से प्रेशर कुकर खरीदने वालों को लेकर जांच की जा रही है। इन लोगों ने कानपुर जाने से पहले जिस होटल में भोजन किया था उसकी पहचान भी की जा रही है।
एनआईए के लिए दुकानदारो से पूछताछ और संदिग्धों को पकड़े जाने की कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। एनआईए अब इन लोगों से पूछताछ में जुटी है। गौरतलब है कि एनआईए द्वारा महत्वपूर्ण मसनलों पर जांच की जा रही है। जिनमें कानपुर का रेल हादसा भी शामिल है।
इस हादसे को लेकर यह बात सामने आई थी कि हादसे के पहले रेलवे पटरी को क्षतिग्रगस्त किया गया था। हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है और एनआइ्रए सभी तथ्यों पर चर्चा कर रही है।
वरुण-आलिया का 'तम्मा तम्मा अगेन' रिलीज
यहाँ की बकरियां पेड़ पर चढ़कर खाती हैं फल, देखिये विडियो
'चन्द्रनंदिनी' की नंदिनी जल्द ही नज़र आएंगी बॉलीवुड की इस फिल्म में, देखिये फोटोज