उरी: जम्मू - कश्मीर के उरी में सेना की ब्रिगेड पर आतंकी हमला होने की जांच एनआईए द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान एनआईए के अधिकारियों द्वारा उन दुकानदारों से चर्चा की जा रही है जिन्होंने आतंकियों को सिम दी थी। इस मामले में एनआईए 11 लोकल दुकानदारों और एक मोबाईल फोन रिटेलर से पूछताछ करने में लगी है। इस मामले में एनआईए के शक के दायरे में लोकल रिटेलर ही हैं। जांच एजेंसियों को के दिमाग में यह बात है कि आखिर मोबाईल बेचने वाले दुकानदार ने देर तक दुकान क्यों खोली।
आखिर उसने तीन घंटे तक दुकान खुली क्यों र खी जबकि उसे तो दुकान शाम 6.30 बजे ही बंद कर देना थी। इस मामले में यह बात सामने आई है कि आर्मी यूनिफाॅम्र्स, रोजमर्रा का सामान आदि बेचने वाले दुकानदारों से भी एनआईए पूछताछ करने में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी ब्रिगेड कार्यालय के बारे में भी जानते थे। संभावना जताई जा रही है कि उनकी किसी ने मदद की है। गौरतलब है कि खुफिया एजेंसी ने 15 सितंबर को ही ररी हमले की जानकारी दे दी थी।