नया साल आने को है और सभी अभी से पार्टी की तैयारी में लग गए हैं. खासकर ऐसे में लड़कियां अपने ड्रेस तैयार करती हैं और मेकअप का पूरा ध्यान रखती हैं. पार्टी में वो सबसे अलग दिखे इस बात के लिए हर तरह की कोशिश करती हैं. इसी के चलते हम आपको बता दें कि डे और नाईट पार्टी दोनों के लिए मेकअप टिप्स अलग-अलग होते हैं. जिनका आपको ध्यान रखकर ही मेकअप करना होता हैं. अगर मेकअप सही तरीके और मौके के हिसाब से ना हो तो आपका पूरा लुक खराब नजर आता हैं. ऐसे ही हम आपको कुछ नाईट पार्टी के टिप्स दे रहे हैं जिससे आपका मेकअप परफेक्ट बन जायेगा.
मॉइश्चराइजर: अगर आप नाईट पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर के साथ हाईलाइटर मिलाकर इस्तेमाल करें.
ब्लश: खूबसूरत लुक देने में परफेक्ट शेड वाला ब्लश काफी मददगार होता हैं. यह आपके चीकबोन्स को उभारने में सहायता करता हैं. आप नाईट पार्टी में परफेक्ट शेड वाले ब्लश का इस्तेमाल करें.
फाउंडेशन और कंसीलर: नाईट पार्टी के दौरान आप कोई अच्छा फाउंडेशन और कंसीलर का ही इस्तेमाल करें. इससे आपको चेहरे के दाग-धब्बे और डार्क सर्कल्स को छुपाने में मदद मिलती है.
हाईलाइटर: आप अपनी आंखों के मेकअप के लिए हाईलाइटर एक इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी आंखें स्मोकी और परफेक्ट नजर आएगी.
क्रिसमस पार्टी के चाहती हैं अट्रैक्टिव लुक तो अपनाएं ये टिप्स