जूनियर स्पीड चेस में निहाल सरीन क्वार्टर फाइनल में बनाया स्थान

जूनियर स्पीड चेस में निहाल सरीन क्वार्टर फाइनल में बनाया स्थान
Share:

हर साल की तरह इस बार भी जूनियर स्पीड चैस शतरंज अब रोमांचक मोड पर पहुंच चुकी है । चेस डॉट कॉम पर ऑनलाइन खेले जाने वाली इस लीग में विश्व के लगभग सभी बेहतरीन जूनियर खिलाड़ी हिस्सा लेते है और पिछले बार के विजेता इंडिया के निहाल सरीन इस बार भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए लास्ट 8 में जगह बनाने में सफल हो चुके है। उन्होने प्री क्वाटर फ़ाइनल में हमवतन अरोण्यक घोष को पराजित 19.5-11.5 के स्कोर से पराजित कर दिया था।

स्पीड चैस के नियमानुसार सबसे पहले दोनों के मध्य पहले सेट मे 5 मिनट + 1 सेकंड के कुल 10 मुक़ाबले हुए जिसमें निहाल नें 6.5-3.5 से बढ़त बना ली तो जिसके उपरांत हुए 3 मिनट + 1 सेकंड के 7 मुकाबलों में निहाल नें 5.5-1.5 से दूसरा सेट में जीत हासिल की है कुल बढ़त को 12-5 कर लिया हालांकि जिसकेन उपरांत तीसरे सेट में अरोण्यक नें 3 मिनट + 1 सेकंड  के कुल 13 मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाते हुए 6.5-6.5 से बराबरी प्राप्त की है निहाल ओवर ऑल 19.5-11.5 से मुक़ाबला जीत चुके थे ।

अब निहाल क्वाटर फाइनल में चीन के क्रिस्टोफर यो से टकराएँगे जिन्होने इससे पहले इंडिया के आर प्रग्गानंधा को 16.5-13.5 से पराजित कर दिया है।

एसी मिलान को गेम में मात देकर इंटर मिलान ने इटालियन कप के फाइनल में बनाया अपना स्थान

Mohamed Salah के गोल से लिवरपूल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को दी करारी मात

पुराने फॉर्म में लौटे धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'सर रविंद्र जडेजा' का रिएक्शन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -