ग्वालियर/ब्यूरो। कराते की दुनियां में अपना लोहा मनवाने वाली ‘आयरन गर्ल’ के नाम से पहचाने जाने वाली ग्वालियर की निहारिका कौरव अपने घर लौट आई है। निहारिका कौरव गुरुवार को इंग्लैंड से ग्वालियर पहुंची। लोगों ने निहारिका का जोरदार स्वागत किया।
लंदन में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में ग्वालियर की निहारिका कौरव ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीताया था। वहीं इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ के बाद टर्की में आयोजित कराटे वर्ल्ड सीरीज में भी भाग लिया, जिसमें भी निहारिका ने बेहतर परफॉर्म किया है। गुरुवार को लदंन से ग्वालियर लौटने पर निहारिका का जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान निहारिका ने कहा कि वह अब एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयारियों में जुट जाएंगी। वहीं बेटियों को आगे बढ़ाने में फैमिली और समाज का सपोर्ट बेहद जरूरी होता है। उसका उदाहरण वह खुद को मानती हैं, जहां एक और पहले कई लोग उनके बारे में अनर्गल बातें किया करते थे। वहीं आज उनका स्वागत सत्कार करने लगे हैं।
इस कारण भी आता है हार्ट अटैक, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान वरना...
'हमें अब रुपया चाहिए, हमारे पास ख़त्म हो रहा..', सावधान रैली में लोगों से बोले ओपी राजभर