स्पोर्ट और एक्शन फोटोग्राफी के लिए Nikon ने लॉन्च किया D6 डिजिटल कैमरा, जानें फीचर्स और कीमत

स्पोर्ट और एक्शन फोटोग्राफी के लिए Nikon ने लॉन्च किया D6 डिजिटल कैमरा, जानें फीचर्स और कीमत
Share:

अगर फोटोग्राफी की बात की जाए तो डिजिटल कैमरा DSLR से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। खास तौर पर जब आप कोई स्पोर्ट इवेंट या एक्शन फोटोग्राफी कर रहे हैं तो डिजिटल कैमरा के साथ आप हर एक मोमेंट को क्लोजली कैप्चर कर पाएंगे। डिजिटल कैमरा (DSLR) बनाने वाली कंपनी Nikon ने एक्शन और स्पोर्ट फोटोग्राफर्स के लिए फ्लैगशिप डिजिटल कैमरा D6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ दो Z मिररलेस लेंसेज भी पेश किए हैं। ये लेंसे 20mm और 200mm फोकल लेंथ के साथ पेश किए गए हैं। Nikon D6 की खास बात ये है कि यह अब तक के सबसे एडवांस ऑटोफोकस सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते है फीचर्स और कीमत के बारें में .....

फीचर्स
Nikon D6 में स्पोर्ट और एक्शन फोटोग्राफी के लिए 105 प्वाइंट ऑल क्रॉस टाइफ ऑटो फोकस सिस्टम दिया गया है। इसमें मौजूद हायर डेनिसिटी सेंसर अरेंजमेंट की मदद से नॉन ऑटो फोकस कवर्ड एरिया को रिड्यूस किया जा सकता है। जबकिस डायनैमिक एरिया ऑटोफोकस और 3D ट्रैकिंग की मदद से एक्शन फोटोग्राफी के दौरान फोकस को मेनटेन रखा जा सकता है। इससे AF/AE पर 14 fps हाई स्पीड की कन्टिन्यूस शूटिंग की जा सकती है। Nikon D6 फ्लैगशिप डिजिटल कैमरा में एनहांस्ड सब्जेक्ट डिटेक्शन और ट्रैकिंग परफॉर्मेंस सिस्टम दिया गया है जो सब्जेक्ट के आस पास के एरिया को 3D ट्रैकिंग की मदद से कैप्चर कर सकता है। इसमें 180k पिक्सल का RGB सेंसर दिया गया है जो कि EXPEED 6 इमेज प्रोसेसिंग इंजन के साथ आथा है। Nikon D6 की मदद से हाई स्पीड फोटोग्राफी को अंजाम दिया जा सकता है। खास तौर पर अगर आप कोई स्पोर्टिंग इवेंट कवर कर रहे हों या फिर कोई एक्शन फोटोग्राफी कर रहे हों तो इससे अन्य डिजिटल कैमरे के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा तेजी से सीन कैप्चर किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता
भारत में इसे Rs 5,19,995 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के अलावा रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने NIKKOR Z S-Line 20mm लेंस को भी लॉन्च किया है जो f/1.8 S अपर्चर के साथ आता है। इसकी कीमत Rs 88,995 है और इसे अप्रैल से खरीदा जा सकता है। वहीं, NIKKOR Z 24-200mm f/4-6.3 VR लेंस की बात करें तो इसे Rs 70,995 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे भी अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कोरोना के चलते कैंसिल हुआ MWC Barcelona 2020

इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi का 5G स्मार्टफोन , जानें क्या है इसके फीचर्स

भारत में KDM ने लॉन्च किया ये अनोखा हेडफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -