टोक्यो ओलंपिक से पहले दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चार मार्च से शुरू होने जा रहे शूटिंग के पहले विश्व कप पर कोरोना वायरस की मार पड़ गई है. अब तक नौ देशों ने इस विश्व कप से नाम वापस ले लिया है. इनमें से सात देश कोरोना वायरस के चलते विश्व कप में नहीं खेलेंगे. इनमें चीन भी शामिल है. हालांकि विश्व कप को लेकर दिक्कतें खत्म नहीं हुई हैं. आने वाले दिनों में कुछ और देश नाम वापस ले सकते हैं. विश्व कप में भारत की 55 सदस्यीय टीम खेलेगी. इनमें 32 मुख्य टीम में जबकि 23 बतौर मिनिमम क्वालिफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) शूटर खेलेंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार एनआरएआई अध्यक्ष रणइंदर सिंह के मुताबिक राइफल, पिस्टल और शॉटगन शूटिंग के इस विश्व कप में 68 देशों ने एंट्री भेजी है, लेकिन चीन, उत्तर कोरिया, वियतनाम, बहरीन, तुर्कमेनिस्तान, हांगकांग, चीनी ताईपे ने कोरोना वायरस के चलते नहीं खेलने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने अपने शूटरों की ओलंपिक तैयारियों के चलते नहीं खेलने का फैसला लिया, जबकि मालद्वीव ने आर्थिक संकट के चलते नाम वापस ले लिया.
कोटा लेने वाले ऐश्वर्य और चिंकी मुख्य टीम में नहीं: जानकारी एक लिए हम बता दें टोक्यो ओलंपिक केलिए देश को 15 शूटरों ने कोटा दिलाया है. इनमें ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (50 मीटर थ्री पोजीशन) और चिंकी यादव (25 मीटर पिस्टल) भी शामिल हैं, लेकिन दोनों ही शूटर टॉप तीन रैंकिंग में स्थान नहीं बनाने के चलते मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाए. ये दोनों ही शूटर अब बतौर एमक्यूएस शूटर खेलेंगे, जिससे उनके पास ओलंपिक की टीम में जगह बनाने का मौका रहेगा. बाकी कोटा हासिल करने वाले शूटर अपूर्वी चंदेला, अंजुम मौद्गिल, दीपक कुमार, दिव्यांश सिंह पंवार (10 मीटर एयर राइफल) सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, मनु भाकर, यशस्वनी सिंह देसवाल, राही सरनोबात (10, 25 मीटर एयर पिस्टल) संजीव राजपूत, तेजस्वनी सावंत (50 मीटर थ्री पोजीशन), मेराज अहमद खान, अंगदवीर सिंह बाजवा ( स्कीट) में खेलेंगे.
विशाल के आलराउंडर प्रदर्शन से जीती टीम
बिना बैट के मैदान पर उतरे MS धोनी और करने लगे क्यूरेटर का काम, देखें वीडियो
T20 वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया मुश्किल टारगेट, शेफाली ने खेली तूफानी पारी