भोजपुरी सुपरस्टार 'निरहुआ' ने थामा BJP का दामन, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

भोजपुरी सुपरस्टार 'निरहुआ' ने थामा BJP का दामन, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
Share:

लखनऊ : चुनावी बहार में नेताओं और मशहूर शख्सियों के पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जुबली स्टार की नाम से फेमस दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बीजेपी का दामन थमा हैं.भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बतया जा रहा है कि भाजपा दोनों ही प्रमुख अभिनेताओं को लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल से उम्मीदवार बना सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, रवि किशन को गोरखपुर से और निरहुआ को आजमगढ़ से टिकट मिल सकता हैं. हालांकि पार्टी की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. आपको जानकारी की लिए बता दें कि भोजपुरी जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मूल रूप से गाजीपुर के गांव टंडवा के निवासी हैं. भोजपुरी सिनेमा में एक्टिंग करने से पहले वो गाना गया करते थे, वे आज भी अदाकारी की साथ ही गायकी में भी प्रसिद्द है. बचपन से ही वे गाने-बजाने की शौकीन रहे हैं. 

बचपन में उनका परिवार काफी गरीबी से गुजरा है. निरहुआ के पिता की मासिक आय महज 3500 रुपए थी, जिसमें सात लोगों के परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल था. बताया जाता है कि बाद में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए और पैसे कमाने के लिए निरहुआ के पिता अपने बड़े भाइयों के साथ कोलकता आ गए. इस दौरान वो अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को गांव में ही छोड़ गए. लेकिन निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव को अपने साथ ले आए थे. उनका शुरुआती शैक्षणिक जीवन कोलकाता में ही बीता. फ़िलहाल आज वे भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे हैं. 

माल्या को लगा सबसे बड़ा झटका, अदालत ने दी 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचने की मंजूरी

होली-रंगपंचमी के बीच देशभक्ति के रंग में डूबा देश, निरहुआ की 'शेर ए हिंदुस्तान’ कर रही कमाल

बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह की बादशाहत कायम, ‘क्रेक फाईटर’ रच रही कीर्तिमान

फेसबुक से चमकी गरीब किसान के बेटे की किस्मत, जल्द भोजपुरी सिनेमा में करेगा डेब्यू

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -