नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ब्रिटिश सरकार ने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के लंदन में होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही उसकी पुष्टि की खबर मिलते ही सीबीआई ने ब्रिटिश सरकार से उसे भारत को सौपने की अपील की है. नीरव मोदी को वापस लाने के लिए सीबीआई ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से ब्रिटेन को अनुरोध भेजा है.
नीरव मोदी के इस मामले में सीबीआई ने ब्रिटेन के अधिकारियों से नीरव मोदी को उसके खिलाफ इंटरपोल द्वारा भेजे गए रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हिरासत में लेने का अनुरोध भी किया है. ज्ञात हो कि इस साल जून में ही सीबीआई के अनुरोध पर रेड कॉर्नर नोटिस भेजा गया था.
इंटरपोल के अंतर्गत किसी भगोड़े के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस में अपने 192 सदस्य देशों से यह कहता है कि अगर कोई भागोडा उनके यहां दिखता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए और निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाए. बता दें की नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी हैं. वह अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ जनवरी के पहले सप्ताह में देश छोड़कर भागगया था. मेहुल चोकसी को हाल ही में एंटीगुआ में देखा गया था.
खबरे और भी...
अवैध बंगलों पर महाराष्ट्र सरकार सख्त, तोड़े जायेंगे भगोड़े नीरव मोदी और मेहुलक चौकसी के बंगले
नीरव मोदी के लंदन में होने की पुष्टि
PNB घोटाला : इलाहाबाद बैंक की MD ऊषा बर्खास्त