जून का महीना आरम्भ होने वाला है. ऐसे में इस महीने में इस बार कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व पड़ रहे हैं. आप सभी को बता दें कि इसी महीने के आरंभ में गंगा दशहरा आने वाला है. जून माह का अंतिम महत्वपूर्ण व्रत और पर्व मां ताप्ती जयंती है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं इस माह के व्रत और पर्वों के बारे में.
जून माह के व्रत और पर्व
1 जून: आप सभी को बता दें कि इस दिन ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इसे गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है. इसी के साथ इस दिन मां गायत्री प्रकटोत्सव और श्री रामेश्वर प्रतिष्ठा की भी पूजा की जाती है.
2 जून: इस दिन निर्जला एकादशी व्रत मनाया जाने वाला है. वहीँ इसके अलावा भीमसेनी एकादशी व्रत भी है. नौतपा भी इसी दिन समाप्त होगा.
3 जून: त्रयोदशी को वट सावित्री व्रत है और इसी दिन प्रदोष व्रत और बड़ा महादेव पूजन करते हैं.
5 जून: इस दिन पूर्णिमा है और इस दिन स्नान और दान का महत्व है. केवल इतना ही नहीं बल्कि इस दिन संत कबीर जयंती भी है.
6 जून: गुरु हरगोविंद सिंह जयंती है.
8 जून: गणेश चतुर्थी का व्रत और पूजा है.
11 जून: आषाढ़ कृष्ण षष्ठी से प्रात: 5 बजकर 43 मिनट से पंचक प्रारंभ.
13 जून: शीतलाष्टमी. उधमसिंह दिवस.
15 जून: सूर्य मिथुन संक्रांति. सूर्य का राशि परिवर्तन
16 जून: सौर आषाढ़ प्रारंभ.
17 जून: योगिनी एकादशी व्रत.
18 जून: प्रदोष व्रत.
19 जून: शिव चतुर्दशी व्रत. संत नामदेव पुण्य स्मरण दिवस.
20 जून: श्राद्ध अमावस्या.
21 जून: सूर्य ग्रहण. हलहारिणी और विश्व योग दिवस.
23 जून: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा.
24 जून: विनायकी चतुर्थी व्रत.
26 जून: स्कंध षष्ठी.
27 जून: मां ताप्ती जयंती.
आज से ही शुरू कर दें इन 5 चमत्कारिक स्त्रोत का पाठ
हर मुश्किल से निकाल देंगे यह 6 दिव्य मंत्र
2 जून को है निर्जला एकादशी, जानिए कैसे करें पूजन