निसान इस साल लांच करेगी अपनी X-ट्रेल हाइब्रिड कार,जानें कीमत

निसान इस साल लांच करेगी अपनी X-ट्रेल हाइब्रिड कार,जानें कीमत
Share:

देश की तीसरी बड़ी कार निर्यातक कंपनी निसान मोटर इंडिया इस साल के अंत तक अपनी पहली हाइब्रिड SUV निसान X-ट्रेल को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है और डेटसन कॉम्पैक्ट सेगमेंट पर फोकस कर रहा है। इसके आधार पर निसान का लक्ष्य साल 2021 तक अलग-अलग सेगमेंट में 8 नए मॉडल्स भारत में उतारना हैं।

आपको बता दे कि निसान X-ट्रेल हाइब्रिड भारत में कंप्लीट्ली बिल्ड यूनिट (CBU) के माध्यम से लाई जाएगी। इसके अलावा कंपनी साल 2018 के शुरुआत में कई नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी। निसान भारत में रेनो के गठबंधन द्वारा अपने प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। रेनो-निसान के गठबंधन द्वारा प्लांट चैन्नई में है और कंपनी का दावा है कि इस प्लांट से बनने वाले प्रोडक्ट्स रेनो के प्रोडक्ट्स के 100 फीसदी अलग और बेहतर होंगे।

खासियत-
1.निसान X-ट्रेल हाइब्रिड में 1.6 लीटर और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकती है। 
2.यह इंजन अधिकतम 128hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। 
3.इंजन 6 स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है। 
4.भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा CR-V और हुंडई सैंटा-फे से होगा। 
5.इसकी अनुमानित कीमत 30 से 35 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

 

रेनॉल्‍ट जल्द भारत में लांच करेगा पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक डस्टर, जाने कीमत

टोयोटा की नई कार इनोवा क्रिस्टाट स्पोर्ट्स भारत में 3 मई को होगीं लांच

2018 तक लांच होगी उड़ने वाली टैक्सी

डैटसन की यह नयी कार जून में आने को तैयार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -