रायपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों के बीच राहत देने वाली वाली कही है. गडकरी ने कहा कि सरकार जल्द ही देश में इथेनॉल प्लांट लगाने जा रही है जिसके बाद देशभर में तेल की कीमतों में कमी आएगी. गडकरी ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'जल्द ही हमारा पेट्रोलियम मंत्रालय देश में 5 इथेनॉल मेंकिग प्लांट लगाने जा रहा है. ये इथेनॉल लकड़ी के उत्पाद और नगर निगम के कचरे से उत्पादित किया जाएगा. इस वजह से डीजल की कीमत 50 रूपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 55 रूपए लीटर हो जाएगी.'
Our Petroleum Ministry is setting up 5 ethanol-making plants in country. Ethanol will be produced from wood products&segregated municipal waste. Diesel will be available at Rs.50 per litre & petrol alternative at Rs.55 per litre: Union Minister Nitin Gadkari in Durg #Chhattisgarh pic.twitter.com/YXCjRWJCVF
— ANI (@ANI) September 10, 2018
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने ये भी बताया कि 'हम 8 लाख रूपए का पेट्रोल/डीजल आयत करते हैं. डॉलर के मुकाबले रुपयों की कीमत गिरती जा रही है. पेट्रोल के दाम भी बढ़ रहे हैं. वो 15 साल से ऐसा कहते आ रहे हैं कि किसान और आदिवासी लोग एक ऐसा बायो ईंधन बना रहे हैं जिससे हवाई जहाज भी उड़ सकता है. नई तकनीक की मदद से और किसान और आदिवासियों द्वारा तैयार किये गए ये इथेनॉल गाड़ी भी चला सकते हैं.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में भारत में ही बायो ईंधन की मदद से उड़ने वाले पहले भारतीय विमान का सफल परिक्षण देहरादून से नई दिल्ली तक किया गया था. ये सफलतापूर्वक परिक्षण बॉम्बार्डियर क्यू 400 विमान के द्वारा हुआ था और इसमें जैव जेट ईंधन का इस्तेमाल किया गया था. ये उड़ान देहरादून से शुरू हुई थी जो दिल्ली के हवाई अड्डे पर आकर खत्म हुई. इसका मकसद यात्रियों को कम से कम कीमत पर हवाई यात्रा करवाना था.
नहीं थम रही पेट्रोल डीजल की कीमतें, आज फिर बढे दाम
चुनावी फायदे के लिए भाजपा सरकार ने वैट में कटौती की - कांग्रेसविपक्ष में थे तो खूब बोलते थे पीएम मोदी : राहुल