नीतीश सरकार का लक्ष्य 3 माह में बाल श्रम से मुक्ति

नीतीश सरकार का लक्ष्य 3 माह में बाल श्रम से मुक्ति
Share:

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक एक करके बिहार से सारी कुरीतियों और बुराइयों को मिटाने का संकल्प ले चुके है. अब बिहार सरकार के निशाने पर बाल श्रम को रोकने का अगला लक्ष्य है. इस हेतु मखीमानरी समाहरणालय स्थित आंबेडकर सभागार में शनिवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के विभागीय अधिकारिओ के साथ बैठक कर प्रदेश की विभिन्न योजनाओ का जायजा लिया. बैठक में सुजीत कुमार, जिला श्रम अधीक्षक नीरज नयन सहित अंतर जिला अधिकारियो के साथ-साथ डीडीसी कारी प्रसाद महतो, नगर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी आदि मौजूद थे.

बैठक में उन्होंने पदाधिकारीयो को विभागीय योजनाओ का लाभ प्रदेश के हर जरूरतमंद गरीब तक पहुँचाने का निर्देश दिया. दरभंगा जिले की 324 पंचायतो में सौ श्रमिको का अनुबंध करने के लक्ष्य के निर्धारण के साथ साथ अन्य सभी जिलों में भी अनुबंधों को जारी करने का निर्देश दिया गया. मंत्री श्री सिन्हा ने कहा दरभंगा शहरी क्षेत्र से तीन महीने के भीतर बाल मजदूरी खत्म की जानी चाहिए. उन्होंने इसे लागु करने हेतु कड़े निर्देश सभी अधिकारियो को दिए.

उन्होंने कहा अब मजदूर कि मृत्यु होने पर एक लाख की राशि उनके परिजनों को दी जाएगी. इसका भुगतान जल्द से जल्द करवाने की जिम्मेदारी सम्बंधित पदाधिकारियो का होगा. इसके अलावा उन्होंने समय-समय पर योजना मेला लगाने व इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक सहित एनी जनप्रतिनिधियों को देने की बात भी कही. मंत्री शताब्दी योजना को भी लागू करने पर जोर दिया गया.

नीतीश कुमार ने माँगा अति पिछड़ों के लिए आरक्षण

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम को मिली नई पहचान, नवाचारी प्रयोग के लिये सम्मान

कोर्ट के फैसले पर नीतीश ने प्रतिक्रिया देने से इंकार किया

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -