पटना : इसे राजद - जदयू की बीच जारी गतिरोध को दूर करने के प्रयास मानें या नीतीश कुमार का दबाव कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुँच ही गए .दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई. समझा जा रहा है कि तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के सामने सीबीआई द्वारा दायर एफआईआर पर अपना पक्ष रखा. इस बीच तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर भी कयास लगते रहे.
उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को तेजस्वी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद जदयू की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जिन पर आरोप लगे हैं उनको तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखना चाहिए. गतिरोध और ऊहापोह में लम्बा समय बीतने से जदयू और राजद में दूरियां बढ़ रही थीं.नीतीश - तेजस्वी मुलाकात से महागठबंधन ने राहत की साँस ली है. बता दें कि कैबिनेट की बैठक के बाद शाम सात बजे तेजस्वी बड़े भाई व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और शिक्षा मंत्री डॉ.अशोक चौधरी के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. बाद में एकांत में तेजस्वी पूरे 50 मिनट तक मुख्यमंत्री के साथ रहे. इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. जबकि राजद ने इसे मुख्यमंत्री और मंत्री के बीच सामान्य मुलाकात बताया है.
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज बुधवार को सरकारी काम से दो दिन के दौरे पर दिल्ली जाएंगे. लेकिन सूत्रों के अनुसार इस दौरान वे ताजा मामले में कानूनी मुद्दों पर विधि विशेषज्ञों से सलाह भी ले सकते हैं. स्मरण रहे कि इसी तरह के आरोपों से घिरे हिमाचल प्रदेश के सीएम को सीबीआई की निचली अदालत से जमानत मिल गई है. यह दौरा भी इसी परिप्रेक्ष्य में किया जा रहा है.
यह भी देखें
बिहार केबिनेट की बैठक हुई खत्म, नितीश और तेजस्वी पहली बार एक साथ बैठक में हुए शामिल
राबड़ी नहीं चाहती कि तेजस्वी इस्तीफा दे