पटना : आरजेडी प्रमुख और अपने पिता लालू यादव और परिवार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों में की जा रही कार्रवाई को तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की साजिश बताते हुए कहा कि जिस वक्त के घोटाले की बात कही जा रही है, तब मैं 13-14 साल का था. 13-14 साल का कोई लड़का क्या घोटाला करेगा? सच तो यह है कि बीजेपी डरी हुई है, इसलिए ऐसे आरोप लगा रही है.
उल्लेखनीय है कि बिहार के सीएम द्वारा बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस से कहा कि जो तीन विभाग मेरे पास हैं कोई उन पर उंगली नहीं उठा सकता. हमने सभी के लिए काम किया है. तेजस्वी ने कहा कि मंत्री बनने के बाद तो हमने कुछ गलत नहीं किया . जिस समय के घोटाले की बात कही जा रही है, उस समय मैं सिर्फ 13-14 साल का था. आप ही बताओ 13-14 साल का कोई लड़का क्या घोटाला करेगा? यह बिहार को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है.
बता दें कि तेजस्वी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमें जनता ने चुना है. हमारा गठबंधन अटूट है. बिहार की जनता हमारे साथ है.उन्होंने बीजेपी का बिहार और देश से सफाया करने का संकल्प लिया .स्मरण रहे कि आज बुधवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे.
यह भी देखें
नीतीश कुमार ने आज बुलाई कैबिनेट की मीटिंग
RJD ने कहा तेजस्वी यादव नहीं देंगे इस्तीफा