पटना : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा पर सांसद पप्पू यादव ने सवाल खड़े किये है। उन्होंने जहां नीतीश को विकास के मामले में असफल बताया है वहीं राज्य की मौजूदा स्थिति के लिये भी नीतीश पर निशाना साधा है। जन अधिकारी पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को अनिश्चय के दौर से गुजरने वाली बताया और कहा कि नीतीश ने जनता के साथ छलावा किया है, ऐसे में उनकी निश्चय यात्रा भी छलावा ही सिद्ध होगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों से नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पर निकले है और उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी है। पप्पू ने कहा है कि नीतीश भले ही अपनी इस यात्रा को जनता के लिये बता रहे हो लेकिन उनकी यह यात्रा निश्चित ही राजनीतिक यात्रा है और इसके पीछे नीतीश का उद्देश्य अपनी सत्ता को बचाये रखना है।
पप्पू यादव ने यात्रा के दौरान सरकारी धन और संसाधनों का भी दुरूपयोग करने का आरोप नीतीश कुमार पर लगाया है।
निश्चय यात्रा से नीतीश जानेंगे योजनाओं के...