पटना: लोकसभा चुनाव होने में काफी कम समय शेष है. वहीं, अमेरिका में एक हैकर द्वारा ईवीएम मशीन को हैक करने का दावा किया गया है. उसने कहा है कि भारत में बड़े पैमाने पर ईवीएम मशीन को हैक किया जा रहा है. जिसके बाद देश का राजनितिक माहौल गरमा गया है. लोकसभा चुनाव से पूर्व अब फिर ईवीएम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और वे ईवीएम पर लगे आरोपों से सहमत नहीं हैं.
सोनिया का रायबरेली दौरा रद्द, राहुल दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे अमेठी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा है कि जब प्रत्येक बूथ पर वीवीपीएट मशीन होगी, तो कोई समस्या भी नहीं होगी. नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं उन बातों से सहमत नहीं हूं जो ईवीएम बारे में कही जा रही है. ईवीएम ने लोगों के मतदान के अधिकार को और अधिक मजबूत किया है.
ममता दीदी के बाद अब चंद्रबाबू नायडू दिखाएंगे विपक्ष की ताकत, अमरावती में होगी रैली
आपको बता दें कि अमेरिका में राजनीतिक शरण मांगने वाले एक स्वघोषित भारतीय साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा ने सोमवार को दावा किया था कि भारत में 2014 के लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से ‘धांधली’ की गई थी. उसका दावा है कि ईवीएम मशीन को हैक किया जा सकता है. स्काईप के माध्यम से लंदन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सैयद शुजा ने दावा किया था कि 2014 में वो भारत से पलायन कर गया था, क्योंकि अपनी टीम के कुछ सदस्यों की हत्या हो जाने के बाद से वो डरा हुआ था.
खबरें और भी:-
सवाल कमलनाथ से पूछते हैं, जवाब दिग्विजय देते हैं, असली सीएम है कौन ? - शिवराज सिंह
विपक्ष को गाली देने के लिए देश का पैसा इस्तमाल कर रहे पीएम मोदी- कांग्रेस
ईवीएम हैकिंग मामला: कपिल सिब्बल ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों गए थे कार्यक्रम में