भाजपा-JDU विवाद के बीच हुई कांग्रेस की एंट्री, नितीश कुमार ने सोनिया को लगाया फोन

भाजपा-JDU विवाद के बीच हुई कांग्रेस की एंट्री, नितीश कुमार ने सोनिया को लगाया फोन
Share:

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा से तनातनी की खबरों के बीच JDU विधायकों और सांसदों की अहम बैठक बुलाई है। इसी बीच खबर है कि उन्होंने रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी फोन लगाया था। खास बात है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता (नितीश कुमार) पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में शामिल होने के बात से साफ़ इनकार कर चुके हैं।

बता दें कि रविवार को दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित कई दिग्गज नेता नाम शामिल हुए थे। खास बात है कि इस बैठक से नितीश कुमार नदारद रहे थे। जबकि, खबरें हैं कि वह बिहार की राजधानी पटना में आयोजित दो कार्यक्रमों में गए हुए थे। वहीं, सूबे की सियासी हलचल के बीच कांग्रेस का एंगल भी सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रविवार को नितीश ने सोनिया गांधी के साथ बात की है। इसके अलावा बिहार कांग्रेस ने भी अपने विधायकों और MLC से पटना में रहने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि, 'मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए हमने सभी विधायकों को शाम तक पटना पहुंचने को कहा है।'

बिहार में तेज हुई सियासी हलचल के बीच बड़े उलटफेर की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। साथ ही JDU और भाजपा की राहें अलग होने की भी संभावनाएं हैं। शनिवार को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच JDU से इस्तीफा दे दिया था। बिहार में RCP सिंह और कुमार के बीच बीते कुछ समय से टकराव की खबरें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गत वर्ष केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में सिंह बगैर कुमार की सहमति के केंद्रीय मंत्री बन गए थे।

मनरेगा पर गिरिराज सिंह ने राज्यों को दी चेतावनी, कहा- भुगतना पड़ेगा खामियाज़ा

राहुल गांधी को 'लोकतंत्र' से गुस्सा क्यों आता है ? देखें Video

'बलात्कार' पर अशोक गहलोत का शर्मनाक बयान, 'निर्भया' की माँ ने कांग्रेस नेता को जमकर लताड़ा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -