'नीतीश चाचा लालकिले पर फहराएंगे तिरंगा', लालू के लाल ने किया बड़ा ऐलान

'नीतीश चाचा लालकिले पर फहराएंगे तिरंगा', लालू के लाल ने किया बड़ा ऐलान
Share:

पटना: अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के पश्चात् तो इन चर्चाओं ने गति पकड़ ली है। इसी बीच बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है।

शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं। हम उन्हें लालकिले पर झंडा फहराने के मुकाम तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि वे हमारे चाचा हैं। यह 'महागठबंधन' की सरकार है। लाल किले पर झंडा फहराने में हम उनका समर्थन करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि हम भतीजा हैं तो इतना तो करेंगे ही।

दरअसल, शनिवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं महागठबंधन सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव राजगीर पहुंचे थे। यहां उन्होंने वाइल्ड लाइफ जू सफारी का मुआयना एवं भ्रमण भी किया। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने ये भी कहा कि सबसे अच्छा राजगीर का जंगल सफारी है। हमारी सरकार में इसका उद्घाटन हुआ था, अब फिर मुझे यह विभाग प्राप्त हुआ है। जो भी कमियां हैं हमने अफसरों को बता दिया है। सीएम नीतीश कुमार से मिल कर आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। इसी के चलते उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे वे हमारे चाचा हैं। यह 'महागठबंधन' की सरकार है। लाल किले पर झंडा फहराने में हम उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि भतीजा उन्हें लाल किला पहुंचाएगा तथा गांधी मैदान के बाद वे लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे। 

कांग्रेस पार्टी में हुई ये नई नियुक्ति, चार लोगों को मिली अहम जिम्मेदारी

अटल ब्रिज का उद्घाटन कर अपनी माँ से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, लिया आशीर्वाद

शराब घोटाले में घिर चुकी AAP का काउंटर अटैक, भाजपा पर बड़ा आरोप लगाकर खोला मोर्चा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -