नई दिल्ली: दिल्ली में आज शरद पवार के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन की अहम बैठक है। इससे पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा है कि नीतीश कुमार पार्टी के अन्य नेताओं के द्वारा बार-बार पीएम पद पर अपनी दावेदारी करवा रहे हैं। किन्तु उन्हें यह समझना चाहिए कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के सबसे अच्छे दावेदार हैं। बीजेपी सांसद ने कहा है कि G-20 के सफल नेतृत्व तथा 30 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करते हुए तेज विकास के साथ भारत को दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवथा बनाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। बयान जारी करके उन्होंने दावा किया कि विपक्ष में कोई उनसे मुकाबला करने लायक भी नहीं है। उनके आसपास भी कोई दूसरा दावेदार नहीं है। जिसे जो बयानबाजी करना है वह कर ले।
सुशील कुमार मोदी कहा कि JDU नेता एक ओर बोलते हैं कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं तथा दूसरी ओर अपनी दावेदारी के पक्ष में समर्थकों से नारे भी लगवाते हैं। यदि JDU नेता दावेदार नहीं हैं तो उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रधानमंत्री-पद के लिए बायोडाटा क्यों जारी कर रहे हैं? कई बार सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री रहने वाले ईमानदार-सक्षम लोग तो बहुत हैं, किन्तु भारत को प्रभावी नेतृत्व और कड़े फैसले लेकर उसे लागू करने वाली स्थायी सरकार देना सबके बूते की बात नहीं। उन्होंने कहा कि देश फिर से चंद्रशेखर, देवगौड़ा, गुजराल जैसे पीएम नहीं चाहता। लोकसभा एवं विधानसभा में परफार्मेंस के आधार पर कांग्रेस (राहुल गांधी), TMC (ममता बनर्जी) एवं अरविंद केजरीवाल के दावे JDU से अधिक मजबूत हैं। JDU नेता को सपने देखने की जगह बिहार की सेवा करते रहने के अपने वादे पर टिके रहना चाहिए। इससे पहले JDU के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने एक बार फिर यह बात दुहराई कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार में वे तमाम गुण मौजूद हैं, जो पीएम पद के लिए होने चाहिए। वे प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य हैं।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पीएम पद के लिए किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, इस पर सर्वसम्मति है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के पीओके के भारत में मिल जाने से संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय ऐसे सवाल उठाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का यह प्रयास है। हालांकि, यह चुनावों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। दूसरी तरफ वरिष्ठ JDU नेत्री एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण और सारी अच्छाइयां मौजूद हैं। जनभावना है कि नीतीश देश का नेतृत्व करें। लेशी सिंह मंगलवार को JDU ऑफिस में जनसुनवाई कार्यक्रम के चलते पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति के आमंत्रण पर रात्रिभोज में शामिल होने दिल्ली गए थे जहां देश के पीएम समेत अन्य वैश्विक नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई।
BJP की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक मजदूर की हुई मौत
कौशल विकास घोटाला: चंद्रबाबू नायडू को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अगले सोमवार तक हिरासत पर रोक