नयी दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया और राज्यसभा सांसद शरद पवार को इनकम टैक्स का नोटिस दिया गया है। अब इसी को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि 'उन्होंने ऐसा करने के निर्देश नहीं दिए थे।' इस बारे में बात करते हुए आयोग ने कहा कि, 'यह नोटिस आयकर विभाग ने भेजी है।' वैसे आपको याद हो तोइससे पहले शरद पवार ने बीते मंगलवार को यह कहा था कि, 'आयकर विभाग ने उन्हें चुनाव आयोग को उनके द्वारा जमा किये चुनावी हलफनामों के सिलसिले में नोटिस भेजा है।'
No Directions from ECI to CBDT wrt IT notice to Sharad Pawar https://t।co/zImYpVmLrF
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) September 23, 2020
अब आयोग ने अपने नए बयान में यह कहा है कि, 'मीडिया के कुछ वर्गों में यह बताया गया है कि भारत के चुनाव आयोग के निर्देश पर संसद सदस्य शरद पवार को आयकर नोटिस जारी किया गया है। भारत के चुनाव आयोग ने पवार को नोटिस जारी करने के लिए सीबीडीटी को ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है।' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि बीते मंगलवार को शरद ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत की थी।
इस बातचीत में उन्होंने कहा था कि, 'आयकर विभाग ने उनसे उनके द्वारा दिये गये कुछ चुनावी हलफनामों के सिलसिले में ‘स्पष्टीकरण एवं सफाई’ मांगी है।' इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा था, ‘ कल मुझे नोटिस मिला।।। हम खुश हैं कि वह (केंद्र) सभी सदस्यों में से , हमें प्यार करता है।।। आयकर विभाग ने तब नोटिस जारी किया जब उससे चुनाव आयोग ने ऐसा करने को कहा।।।।हम नोटिस का जवाब देंगे।’
ट्रोल होते ही निया शर्मा ने डिलीट कर दी 'एडल्ट केक' वाली पोस्ट