जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका वर्ष 2021 में दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में शामिल हो चुके है। फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों की सूची में भारतीय शटलर पीवी सिंधू सातवें स्थान पर आ चुकी है।
10 खिलाड़ियों में से शीर्ष तीन सहित कुल 5 टेनिस का है। दो गोल्फ जबकि एक-एक खिलाड़ी जिम्नास्टिक, बैडमिंटन और बास्केटबॉल की हैं। शीर्ष 10 खिलाड़ियों ने बीते वर्ष मिलकर तकरीबन 1238 करोड़ रुपये (167 मिलियन डॉलर) की कमाई की जो बीते वर्ष से 23 प्रतिशत अधिक जबकि 2013 से 16 प्रतिशत ज्यादा है। नाओमी ने बीते वर्ष इनामी राशि और विज्ञापनों से करीब 424 करोड़ रुपये (57.3 मिलियन डॉलर) कमाए जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी महिला खिलाड़ी की सर्वाधिक कमाई कर चुके है। विलियम्स बहनें सेरेना और वीनस क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। सिंधु तकरीबन 53 करोड़ रुपये (7.2 मिलियन डॉलर) के साथ 7वें नंबर पर हैं।
सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष दस खिलाड़ी:-
रवि दहिया ने की भारत में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत
एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में सविता पुनिया को मिली कप्तान की कमान
ऑस्ट्रेलियन ओपन में युकी भांबरी को दूसरे दौर में करना पड़ा हार का सामना