कोयले से भर दिए बिजलीघर

कोयले से भर दिए बिजलीघर
Share:

लखनऊ : केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा की बिजली घरो में कोयले को लेकर कोई समस्या नही होगी और न ही बिजली संकट पैदा होगा देश के सभी बिजली घरो में कोयला पर्याप्त मात्र में है जिसके कारण कोई समस्या पैदा होने का सवाल नही उठ सकता है। कहा है कि कोल इंडिया द्वारा रिकार्ड उत्पादन किये जाने के बाद देश में ताप आधारित बिजलीघरों के लिए कोयले की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में बिजली संकट की आशंका को दूर करने की दृष्टि से गोयल ने कहा, 'यूपी के बिजली घरों में 26 से 28 दिन का कोयला भण्डार मौजूद है और आवश्यकता होने पर वे इसमें वृद्वि कर सकते हैं।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से यहां आये गोयल ने कहा कि प्रदेश में बिजली की समस्या के निदान के लिए केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे गोयल ने मंगलवार को यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'कोल इंडिया लिमिटेड ने 3.2 करोड टन कोयले का रिकार्ड उत्पादन किया है जिसके कारण देश के ताप आधारित बिजली घरों में कोयले की कोई कमी नहीं है।' उन्होंने कहा कि हो सकता है दो एक बिजली घरों में महज 20-25 दिन का ही कोयला बचा हो मगर कोयले की कमी के कारण कोई बिजली घर बंद नहीं हुआ है। कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मैने मुख्यमंत्री को बताया है कि पहली अप्रैल से 65 दिनों के भीतर कोल इंडिया के उत्पादन में 12 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है और यह ऐतिहासिक है।'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -