MWC 2019 : Nokia 9 PureView के साथ ही पेश हुए Nokia 3.2 और Nokia 4.2, जानिए खासियत

MWC 2019 : Nokia 9 PureView के साथ ही पेश हुए Nokia 3.2 और Nokia 4.2, जानिए खासियत
Share:

HMD Global ने कल यानी कि रविवार को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के मौके पर प्रेस इवेंट में Nokia 3.2 और Nokia 4.2 स्मार्टफोन पेश किए हैं. जबकि आज से शुरू हुई इस इवेंट में कंपनी ने दुनिया का और अपना पहला 5 रियर कैमरे वाला फोन nokia 9 pureview भी पेश कर दिया है.बता दें कि ये हैंडसेट एआई से लैस कैमरे, फेस अनलॉक और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आते हैं
 
Nokia 3.2, Nokia 4.2 की कीमत और उपलब्धता...

Nokia 3.2 की बिक्री मई 2019 से शुरू होने जा रही है और Nokia 4.2 को मार्केट में अप्रैल 2019 में उपलब्ध कराया जाना है. 3.2 के 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 139 डॉलर (करीब 9,900 रुपये) और 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट का दाम 169 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) तय किया गया है. इसमें दूसरी तरफ, Nokia 4.2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 169 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) और इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) तय के है. 
 
Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन

3.2 में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है, साथ ही इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर है और रैम एवं स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी. पावर के लिए इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. कैमरे के बात करें तो पिछले हिस्से पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया है. 
 
Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन

4.2 के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी ग्लास है और यह पोलीकॉर्बोनेट फ्रेम के साथ आएगा. नोकिया ने इस फोन में 5.71 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले दी है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है. रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो वेरिएंट 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज है. कैमरे की बात की जाए तो पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं. जहां प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है. 

Islamic University Science and Technology में वैकेंसी, इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

आज से होगी दुनिया के सबसे बड़े गैजेट मेले की शुरुआत, दुनियाभर की कंपनी पेश करेगी स्मार्टफोन

ये हैं एयरटेल के 2 धाकड़ प्लान, कीमत कम और फायदे अनेक

रिपोर्ट में सामने आई बड़ी जानकारी, अमेरिका में एंट्री चाहती है OPPO

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -