भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Nokia 4.2 को HMD Global ने लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को पहली बार फरवरी में आयोजित MWC 2019 में शोकेश किया गया था. Nokia 4.2 अपने पिछले डिवाइस Nokia 4.1 की तरह ही एंड्रॉइड वन (स्टॉक एंड्रॉइड) पर काम करता है. इसकी वजह से आपको हर महीने अगले 2 साल तक इसमें गूगल के लेटेस्ट सिक्युरिटी पैच और अपडेट मिलता है. आइये जानते है कंपनी द्वारा फोन मे जोड़े गए अन्य फीचर
Vodafone : 4G प्रीपेड सिम की फ्री में करेगा होम डिलीवरी, पढ़ें रिपोर्ट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस Nokia 4.2 ऐसा पहला स्मार्टफोन है. जो Google Assistant पावर बटन के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन के पावर बटन में आपको एलईडी लाइटिंग मिलती है. सामान्य भाषा में कहा जाए तो इस फीचर की वजह से आप अपने स्मार्टफोन से बात कर सकेंगे या इंटरेक्ट कर सकेंगे. आइए, जानते हैं यह पावर बटन कैसे करता है काम जब आप एक बार इस पावर बटन को प्रेस करते हैं तो आपको गूगल मैप्स, म्यूजिक, गूगल सर्च और कॉल करने के ऑप्शन मिलेंगे. आप वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल असिस्टेंस सपोर्ट के साथ Nokia 4.2 का यह पावर बटन फीचर पूरी तरह से काम करता है.
इस सेल में Apple iPhone X पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट
जब आप दो बार Nokia 4.2 के Google Assistant पावर बटन को प्रेस करते हैं तो आपको यह वॉयस असिस्टेंस आपके दिन के हाइलाइट का इंटेलिजेंस सजेशन देता है. यह फीचर आपको आपकी रूचि के मुताबिक पर्सनलाइज्ड सजेशन देता है. आपको सजेशन डबल प्रेस करने के बाद आपको फ्लाइट टाइमिंग, महत्वपूर्ण टू डू टास्क, बिल पेमेंट और इवेंट्स के बारे में देता है.
Royal Enfield ने इस मोटरसाइकिल को किया रिकॉल
Samsung Galaxy Note 10 में होगा जबरदस्त चार्जिंग सिस्टम, ये है अन्य खासियत
Amazon सेल में टीवी, फ्रीज और AC पर मिल रहा डिस्काउंट, ये है ऑफर