कंपनी ने इस शानदार Nokia 6.1 को अप्रैल 2018 में Rs 16,999 की शुरुआत कीमत पर लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय Xiaomi और Realme के बजट स्मार्टफोन्स की प्रतिस्पर्धा में इस फोन की कीमत हमें थोड़ी अधिक लगी थी. हालांकि, लॉन्च के बाद Nokia 6.1 को कई प्राइज काट मिले. अब इस फोन की कीमत इतनी कम हो गई है की कई जगह आपको यह फोन Rs 6999 में भी मिल सकता है. यह फोन एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन्स की श्रेणी में इस कीमत में ग्राहको के बीच ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया गया है.
ये है कुछ समय में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
प्राइज आधिकारिक Nokia 6.1 का Rs 6999 का नहीं है. हालांकि, Flipkart पर इसके 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत Rs 6999 है. इस नई कीमत पर Nokia 6.1 तो Nokia 3.2 से भी किफायती हो गया है. कहीं ना कहीं यह Nokia 2 और Android Go फोन के स्तर पर आ गया है. Nokia का बेस्ट फोन इस कीमत पर यह फोन Rs 10000 से कम के प्राइज सेगमेंट में कहा जा सकता है.
इन तरीको को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन पर देख सकते है 'क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019'
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने Nokia 6.1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कितने बेहतर बनाए है, आइये जानते है Nokia 6.1 में 5.5 इंच IPS LCD फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 1920×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन मौजदू है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 630 के साथ 4GB तक रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज विकल्प मौजूद है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.फोटोग्राफी के लिए, Nokia 6.1 में 16MP प्राइमरी सेंसर और 8MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. फोन के पावर बैकअप के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी के साथ USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन Google के एंड्रॉइड वन पहल का हिस्सा है, इसलिए एंड्रॉइड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन हैंडसेट स्टॉक करता है.
Google के इस स्मार्टफोन का स्क्रीन प्रोटेक्टर में दिखा डिजाइन
Samsung के इन स्मार्टफोन की बिकी 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स
Nokia सीरीज के ये दो शानदार स्मार्टफोन 6 जून को हो सकते है लॉन्च