इस महीने की 4 तारीख को ग्लोबल मंच पर नोकिया ने अपना बेहद ही स्टाईलिश और दमदार स्मार्टफोन नोकिया 7.1 पेश किया था. जहां अब इसे जुडी ख़बरें मिल रही हैं कि यह स्मार्टफोन शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस हिअ. बताया जा रहा हैं कि यह फ़ोन भारत में भी आ चुका है. प्राप्त जानकारी अनुसार नोकिया 7.1 नवंबर महीने में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
nokia 7.1 के फीचर्स....
1.इसमें 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.84-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन है जिसे खरोंचों व स्क्रेच से बचाने के लिए इसे 2.5डी कर्व्ड कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया हैं.
2.बता दें कि यह फ़ोन एंडरॉयड पाई रोलआउट होते ही नए ओएस पर अपडेट हो जाएगा.
3.नोकिया 7.1 में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गई हैं.
4. मेमोरी क़ी बात करें तो इसमें 4जीबी रैम 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है.
6.फोन के बैक पैनल डुअल फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर आपको देखने को मिलेगा.
7. वहीं इसके फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद रहेगा.
8.इस फ़ोन में पावर के लिए फास्ट चार्जिंग सपेार्ट वाली 3060एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
करवा चौथ 2018 : कभी नही भूल पाएंगे यह करवा चौथ, स्मार्टफोन से अभी कर लें यह काम
बस कुछ घंटों की मेहमान है यह सेल, जहां 26 हजार रु का फ़ोन 3 हजार रु से भी कम में...
आज ही छोड़ दें हजारो के फ़ोन, जब VIVO दे रही हैं बिलकुल मुफ्त में 4 स्मार्टफोन...