यदि आप बजट फोन खरीदने के लिए किसी सेल के इंतज़ार में हैं तो नोकिया आपको बेहतरीन मौका दे रहा है. जानकारी के मुताबिक़, कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Nokia 8.1 और Nokia 7.1 बेहद कम दाम में उतारे हैं. जहां फिलहाल नोकिया 7.1 को Tata CLiQ स्टोर पर 19,999 रुपये के बजाए 18,390 रुपये और Nokia 8.1 को Nokia Power User के मुताबिक फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी. नोकिया 8.1 की असल कीमत 26,999 रुपये है, जिसे अब सिर्फ 25,500 रुपये में अपना बनाया जा सकता हैं.
Nokia 7.1 के फीचर्स:
इसमें 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले लगी हुई है, जिसका रिजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल का हैं और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का बताया जा रहा है. साथ हे बता दें कि इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है. कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जहां 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. पावर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी है.
Nokia 8.1 के फीचर्स:
इसमें 6.18 इंच Pure डिस्प्ले IPS LED पैनल दी हुई है, जिसका रिजोल्यूशन 2246×1080 पिक्सल का बताया जा रहा हैं और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है. फोन में Qualcomm’s Snapdragon 710 SoC के साथ Adreno 616 GPU भी आपको मिलेगी. कैमरा की बात की जाए तो डुअल रियर कैमरा के साथ Zeiss optics, 18W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी, स्नैपड्रैगन 710SoC, 6.18इंच प्योरव्यू डिस्प्ले के साथ HDR10 सपोर्ट है. फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
Iphone यूजर्स के लिए बुरी खबर, हैकर्स निकाल रहे क्रैक करने का तरीका
शाओमी ने किया यूजर्स के साथ धोखा, मिला बिना LED फ्लैश वाला Mi 9
Samsung और Huawei पर भारी पड़ी यह खिलौना कंपनी, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ाई खिल्ली
हुवावे लाई P Smart+(2019) स्मार्टफोन, इतने दमदार है इसके फीचर्स...