एचएमडी ग्लोबल ने अपना पहला 5जी स्मार्टफोन नोकिया 8.2 को मार्केट में उतार दिया है. यूजर्स को इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865जी और रियर में चार कैमरे मिले हैं. इसके अलावा कंपनी ने नोकिया 1.3 और 5.3 को भी लॉन्च किया है. वहीं, नोकिया 8.2 5जी स्मार्टफोन को पोलर नाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा. हालांकि, इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. तो आइए जानते हैं नोकिया 8.2 5जी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
नोकिया 8.2 5जी की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दो रैम वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है. इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम + 64 स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम + 128 स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, इस फोन की शुरुआती कीमत 559 यूरो (करीब 47,794 रुपये) है.
नोकिया 8.2 5जी की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.81 इंच का FHD+ Pure डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. साथ ही यूजर्स को इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865जी चिपसेट का सपोर्ट मिला है. वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी ने नोकिया 8.2 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं. दूसरी तरफ यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है.
नोकिया 8.2 5जी की बैटरी
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है.
Infinix S5 Pro स्मार्टफोन इस सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ हुआ उपलब्ध
Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन इस दिन प्री-बुकिंग के लिए हो सकता है उपलब्ध
घर बैठे इन एप्स से करिये ऑफिस के अधिकतर काम