एचएमडी ग्लोबल के ट्वीट से जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष आये नोकिया के Nokia 8 और Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, Nokia 6 अब फेस अनलॉक फीचर के साथ उपलब्ध रहेंगे. इस स्मार्टफोन का अपडेट वैरियंट कब तक मार्केट में उब्लब्ध कर दिया जायेगा इस बात कि आधिकारिक जानकारी अब तक कंपनी ने नहीं दी है.
अभी नोकिया एक्स6 फोन में ही फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. अब जल्द ही Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, Nokia 6 फोन में भी फेस अनलॉक फीचर आने लगेंगे . कंपनी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ये जानकारी दी गई है कि अब पिछले वर्ष लॉन्च हुए नोकिया के तीन फोन भी ये फीचर दिया गया है. स्मार्टफोन मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध है जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आ रहे हैं. वहीं नोकिया एक्स6 को भी फेस अनलॉक फीचर के करना पसंद किया जा रहा है.
नोकिया के चुनिंदा फोन में जो फेस अनलॉक फीचर के साथ बदलाव किया जा रहा है उनमें ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम है और सॉफ्टवेयर लेवल एलगोरिदम के साथ आ रहे हैं. अपने नए फोन में ज़्यदातर कंपनियां फेस अनलॉक फीचर देने कि कोशिश में लगी है.
बीएसएनएल ने पेश किया नया वार्षिक प्लान, जानिए कितना डाटा मिलेगा
फ्लेक्सिबल की-बोर्ड आपका काम आसान कर देंगे, जेब में रख कर घूमिये
FIFA World Cup के लिए आईडिया यूजर्स को दे रहा है खास सुविधा