अपने कुछ नए स्मार्टफोन Nokia 5.2, Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को बर्लिन में 6 सितंबर से आयोजित होने वाले IFA 2019 से पहले 5 सितंबर को HMD Global पेश कर सकती है. लेकिन इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले कंपनी ने Nokia 8.1 और Nokia 8110 4G की कीमत को काफी कम कर दिया है. अब ये दोनों फोन कंपनी की आधिकारिक साइट पर नई कीमत के साथ उपलब्ध है. बता दें कि पिछले दिनों की कंपनी ने Nokia 6.1 Plus और Nokia 7.1 की कीमत में भी कटौती की थी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Xiaomi Mi A3 होगा ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए अन्य खासियत
पिछले साल दिसंबर में Nokia 8.1 को कंपनी 4GB + 64GB वेरिएंट को Rs 26,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया था. वहीं अब इसकी कीमत में की गई कटौती के बाद यह फोन Rs 15,999 में उपलब्ध है. स्मार्टफोन के इस वेरिएंट की की कीमत में Rs 11,000 तक की कमी की गई है. जबकि 6GB रैम को अब Rs 22,999 में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने Nokia 8110 4G फोन की कीमत को भी पहले की तुलना में काफी कम कर दिया है. कंपनी द्वारा फोन की कीमत में की गई कटौती के बाद अब यूजर्स Nokia 8110 4G को केवल Rs 2999 में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन अमेज़न प्रोडक्ट पेज पर हुआ स्पॉट, ये है संभावित लॉन्च डेट
अगर बता करें Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन्स इस फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2244 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है. स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.5 फीसद दिया गया है. यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर पर काम करता है. यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एक वेरिएंट में 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जबकि दूसरे वेरिएंट में 6GB और 128GB इंटरनल स्टोरेल की सुविधा उपलब्ध है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
5G स्मार्टफोन्स में होगी दमदार बैटरी, बहुत कम समय में होगी चार्ज
इसके अलावा कंपनी ने Nokia 8110 4G में एक स्लाइडर ओपनिंग फीचर उपलब्ध कराया है. इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए(QVGA) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमं 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन ड्यूल कोर 1.1 GHz क्वालकॉम 205 का चिपसेट पर कार्य करता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy A90 5G का रिटेल बॉक्स हुआ लॉन्च, जानिए लीक स्पेसिफिकेशन
गूगल ने अपनी दशकों पुरानी पंरपरा तोड़ी, इन स्मार्टफोन्स में मिलने लगेगा Android
10Realme के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिला रहा जबरदस्त ऑफर, पढ़े पूरी डिटेल्स