Nokia 8.1 Plus के फीचर हुए लीक जानिए फ़ोन में क्या है ख़ास

Nokia 8.1 Plus के फीचर हुए लीक जानिए फ़ोन में क्या है ख़ास
Share:

स्मार्टफोन ​कंपनी नोकिया पर मालिकान हक रखने वाली कंपनी रHMD Global ने ताइवान में Nokia X71 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पूरी दुनिया मे इस फोन को ग्लोबली Nokia 8.1 Plus के नाम से प्रदर्शित किया जाएगा, हाल ही मे इस फोन को लेकर अब एक लीक सामने आया है. जिसके अनुसार कहा गया है कि Nokia 8.1 Plus के डिजाइन की तुलना करने पर X71 से अलग होगा. इस फोन मे लेटस्ट Nokia 8.1 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा. सूत्रो के अनुसार इस स्मार्टफोन की प्राइस 29,999 रुपय हो सकती है. कंपनी के मुताबिक यह फोन पुरान वर्जन के मुकाबले मे कई नये फीचर से युक्त होगा.


वर्तमान मे इस स्मार्टफोन के संन्दर्भ मे चीनी वेबसाइट TENNA पर कुछ जानकारी दी गई हैं. इस वेबसाइट पर इस फोन से संबधित कुछ इमेज भी पोस्ट की गई हैं. जिसे रिव्यू करने पर फोन का फ्रंट और बैक पैनल ऑल-ग्लास डिजाइन दिख रहा है. स्मार्टफोन मे ग्राहको को 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन स्क्रीन प्राप्त होगा. इसके अलावा इसमें हाई स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया जाएगा. फोन की सुरक्षा को देखते हुए इसमे डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है. आइये जानते है अन्य फीचर के बारे मे 

यूजर को ध्यान मे रखते हुए Nokia 8.1 Plus 10nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और एड्रेनो 616 जीपीयू लगाया गया है. फोटोग्राफी के शौ​किन के लिए सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर के साथ मौजूद है. वही इसमे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन ​ड्युल सिम सपोर्ट मौजूद होगा, एवं फोन मे एंड्रॉइड 9 पाई पर इंनस्टाल किया होगा. एक अनुमान के अनुसार कंपनी इस फोन को आने वाले एक से दो महीने भारत मे पेश कर सकती है

शाओमी Redmi go 4 फ्लैश सेल में मिलेगा और भी सस्ता, मत गवाए यह मौका

iPhone 7 अब बनेगा भारत में, दाम होंगे बहुत कम

300 रु से भी कम कीमत के है यहाँ प्लान, मिलेगा 2GB डाटा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -