Nokia 9 स्मार्टफोन को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे है लेकिन कंपनी द्वारा अभी तक कोई ऑफिशली लॉन्च करने की बात नही कही गई है, वही अभी हालही में Nokia 9 स्मार्टफोन को लेकर एक जानकारी रिलीज हुई है.
जिसमे फ़ोन के फ़ीचर कि बात की गई है Nokia 9 स्मार्ट फ़ोन के लिस्टिंग की माने तो- Nokia 9 में 5.5 इंच की डिस्प्ले 1440x2560 पिक्सल रेजोल्यूशन मौजूद होगी. इस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 और 6 जीबी रैम हो सकता है.
वही अगर फोटोग्राफी बात करे तो इस टेबलेट में एल.ई.डी. फ्लैश के साथ 22 MP का रियर कैमरा अल्टा एच्च.डी. वीडियो रिकार्डिंग स्पोर्ट के साथ मिलेगा. सैल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस में 12 MP का ही फ्रंट कैमरा भी होगा. नोकिया का यह टेबलेट एंड्रॉयड 7.12 नॉगट पर रन करेगा. इसके साथ ही फोन में आईपी68 सर्टिफिकेट और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है.
OnePlus 3T के बाद अब जल्द लॉन्च होगा OnePlus 5
टीसीएल ने लॉन्च की न्यू स्मार्टफोन