विश्व में अपने नाम का कीर्तिमान बना चुकी मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी एक एक बाद एक अपने स्मार्टफोन को लांच करती जा रही है. ऐसे में नोकिया 3310 और एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन्स नोकिया 3, 5, 6 को लांच किया जा चुका है. वही अब जल्दी ही नोकिया 9 स्मार्टफोन को लांच करने वाली है. इसके बारे में पहले भी जानकारी लीक हो चुकी है वही अब हाल में इसके बारे में जानकारी सामने आयी है जिसमे पता चला है कि नोकिया 9 में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट दिया जा सकता है.
इससे पहले लीक हुई खबरों में इसके बारे में तरह तरह की जानकारिया सामने आयी थी जिसमे इस स्मार्टफोन को 6 GB या 4 GB रैम के साथ लांच करने की बात कही गयी थी. किंतु अब लीक हुई जानकारी में बताया गया है कि नोकिया 9 को 8 GB रैम के साथ लांच किया जा सकता है.
नोकिया 9 में 5.27 इंच का (1440x2560) QHD डिस्प्ले, एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 13 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप आदि दिया जा सकता है. इसके फीचर्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है.
माइक्रोमैक्स ने बेहद कम कीमत वाला फीचर फोन किया लांच, दिखता है नोकिया के 3310 की तरह
18 मई से भारत में बिकेगा Nokia 3310, जानिए इसकी कीमत
भारत में लांच होंगे नोकिया के ये स्मार्टफोन !