HMD Global का अगला फ्लैगशिप हैंडसेट Nokia 9 होगा. इसके फीचर्स को लेकर अभी तक कोई सटीक जानकारी तो नहीं मिल सकी थी, लेकिन अब इस फ़ोन से जुडी बहुत बसे जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 5 कैमरे से लैस होगा. हाल ही में नोकिया 9 की वास्तविक तस्वीर और कीमत सामने आई है. चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Weibo पर नई लीक तस्वीर सामने आई है.
क्या आप जानते हैं अपग्रेड और अपडेट में क्या अंतर होता है..??
लीक से मिली जानकारी के अनुसार, Nokia 9 की शुरुआती कीमत 4,799 चीनी युआन (लगभग 50,600 रुपये) हो सकती है. Nokia 9 की वास्तविक तस्वीर कुछ समय पहले लीक हुई तस्वीर से मिलती जुलती बताई जा रही है. इसके बैक पैनल पर पांच रियर कैमरा सेटअप के साथ Zeiss ऑप्टिक्स और एलईडी फ्लैश नजर आ रही है.
7 लाख का फ़ोन, कीमत से घबराए लोग, जानिए इसकी खासियत ?
संभावना जताए जा रही है कि इस हैंडसेट को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2019 के दौरान लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसके पुष्टि होना बाकी है. फ़ोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज सेंसर, दो 16 मेगापिक्सल सेंसर, और पांचवा सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा. उम्मीद है कि फ़ोन बाजार में 6 जीबी रैम और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है.
यह भी पढ़ें...
58 हजार रु का स्मार्टफोन बिलकुल मुफ्त में...
क्या आप जानते है चोरी-छिपे आपका नंबर यूज कर रही है 'FACEBOOK', खुद कुबूली बात
आज से ही बंद कर दें FACEBOOK , 5 करोड़ यूजर्स का भविष्य संकट में