Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लाँच किया जा सकता हैं, इस फोन का टीजर फ़िलहाल सामने आया है. आपको इस फोन की सबसे ख़ास बात बता दें कि यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमे रियर में आपको 5 कैमरे मिलेंगे. वहीं इस फोन को भारत से बाहर तो लाँच कर दिया गया हैं और अब इस फोन को जल्द ही भारत लाया जाएगा. कंपनी द्वारा अपने फेसबुक पेज पर इस फोन के टीजर का वीडियो पोस्ट किया गया है और इस फोन की खास बात यह है कि इस फोन में तीन मोनोक्रोम सेंसर आपको मिलेंगे. तो आइए नीचे जानते है इस इस फोन के बारे में विस्तार से...
फोन की ग्लोबल बाजार में कीमत 48,300 रूपये तय हुई हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि इस फोन की भारत में कीमत 45000 रूपये से लेकर 50000 रूपये के बीच हो सकती है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पिछले महीने इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लाँच किया गया था. अब जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...
फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी फोटो व वीडियो को सेव करने के लिए स्टोरेज मिलेगी. आप फोन की स्टोरेज को बढ़ा भी सकते है, क्योंकि इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लोट भी आपको दिया जा रहा है. फोन को पाॅवर देने के लिए इसमें 3320 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. बात की जाए अब कैमरा फीचर्स के बारे में तो Nokia 9 PureView के रियर में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे दिए गए हैं. 5 में से 2 कैमरे फुल कलर हैं. जबकि अन्य तीन कैमरे मोनोक्रोम हैं, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाते हैं. सेल्फी हेतु इसमें फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है.
4 हजार रु का फायदा, आज फिर से Galaxy M30 की फ्लैश सेल
Vivo फिर हुई सब पर हावी, X27 और X27 Pro लॉन्च, ऐसे जीत रहे दिल
Oppo A7 और Oppo A5 की कीमत में भारी कटौती, अब 12 हजार रु से कम में खरीदें
20 हजार रु से कम में Galaxy A40 लॉन्च, 25MP सैल्फी कैमरे से है लैस