हाल में नोकिया ने अपनी धमाकेदार पेशकश के साथ जहा नए स्मार्टफोन नोकिया 6 को लांच कर दिया है. वही इसकी बिक्री शुरू होने के साथ इसके चाहने वालो की होड़ लग गयी है. इसके बाद नोकिया इस नए साल 2017 को और भी खास बनाने वाला है, जिसके चलते नोकिया P1 स्मार्टफोन को भी लेकर आने वाला है. जिसके बारे में हाल ही में खुलासा हुआ है. नोकिया P1 स्मार्टफोन को लेकर एक विडियो भी सामने आया है, जिसमे इसके फीचर्स को लेकर खुलासा किया गया है.
लीक हुई जानकारी में नोकिया P1 स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है कि इसमें 5.3 इंच की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले के साथ Android 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम, Snapdragon 835 प्रोसेसर, 6GB रेम, 22.6 Megapixel रियर कैमरा और 3,500mAh बैटरी दी जा सकती है.
इस फोन में सामने की तरफ एक होम बटन दिया जाएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा तथा मेटल फ्रेम के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में तीन फ्लैश के साथ कार्ल ज़ीस लेंस वाला इनबिल्ट कैमरा व 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और डुएल स्टीरियो स्पीकर्स दिए जा सकते है.
Nokia लेकर आयी डिजिटल असिस्टेंट MIKA
Nokia 6 की दूसरी फ्लैश सेल से पहले हुए रिकॉर्डतोड़ 1.4 मिलियन रजिस्ट्रेशन्स
NOKIA के नए टेबलेट में दिए जायेगे यह फीचर्स
1 मिनट में बिक गए सारे NOKIA 6 स्मार्टफोन
ईकाॅमर्स वेब पर हुई NOKIA 6 की पहली फ्लैश सेल