अपने दिग्गज स्मार्टफोन के जरिए दुनियाभर में एक ख़ास पहचान रखने वाली स्मार्टफोन मेकर कम्पनी नोकिया ने भारत के बाजार में एक नया तहलका मचाया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट को भारत में पेश किया है. जानकारी के मुताबिक, भारत में इस कंपनी ने अपने दमदार नए इयरफोन पेश किए हैं.
कंपनी द्वारा भारत में प्रो वायरलेस इयरफोन मॉडल नंबर BH-107 को लांच किया गया है. पसंद करने वाले यूजर्स इसे नोकिया स्टोर से 5,499 रुपये में अपना बना सकते हैं.साथ ही इसे लेकर कंपनी ने कहा कि ये इयरफोन कॉल और गानें सुनने के लिए काफी बेहतरीन होंगे. इसे सिर्फ एक ही रंग में ब्लैक में खरीदा जा सकेगा.
जानिए इसके दमदार फीचर के बारे में...
-इसे एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चलाया जा सकता है.
-वजन की बात करें तो इसका वजन 45 ग्राम है.
-यह यूएसबी टाइप ए माइक्रो यूएसबी केबल के साथ आपको मिलेगा. बॉक्स में इयरबड्स के तीन पीस और 3 एरगोनोमिक इयर टिप्स दिए जा रहे हैं.
-यह फूल चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लेगा.
-दूसरे फीचर्स में पॉवर ऑन, ऑफ, आवाज कंट्रोल को जगह दी है.
-जबकि इसमें ब्लूटूथ 4.2 का इस्तेमाल हुआ है.
-आप इसे एक बार में दो डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकेंगे.
-बताया जा रहा है कि यह इयरफोन फिलहाल iOS डिवाइस को सपोर्ट नहीं करेंगे.
Microsoft की रिपोर्ट ने दुनियाभर को चौंकाया, 80 करोड़ डिवाइस में चल रहा 'विंडोज़ 10'
Amazon Quiz Today : यह मौजूद है जवाब, इन 5 सवालों के सहारे जीतें 5 हजार रु
Paytm Holi 2019 offer : एक छोटी सी कोशिश और पाएं 4000 रु कैशबैक